भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर दीपक
मोहम्मदाबाद ,फर्रुखाबाद क्षेत्र के ग्राम अभयपुर नगरिया में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रिंकी के रूप में हुई, जो गांव के निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी थी।
परिवार का आरोप – हत्या करके भागे ससुराल वाले
मृतका के भाई अनिल को सुबह रिंकी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी ससुराल पहुंचा। वहां जाकर पता चला कि रिंकी का शव ससुराल से 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा था। इस दौरान मृतका के ससुराल वाले वहां मौजूद नहीं थे।
अनिल ने आरोप लगाया कि रिंकी की हत्या उसके पति अखिलेश, ससुर मुनेन्द्र (उर्फ मुनीम) और सास रामबेटी ने मिलकर की। अनिल का कहना है कि उसकी बहन और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था।
पति के अवैध संबंध शक
अनिल ने बताया कि अखिलेश का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। अनिल के मुताबिक, बीती रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेज शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मायके पक्ष ने हंगामा किया और रिंकी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार ने की न्याय की मांग की
मृतका के परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि रिंकी की हत्या करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।
युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वाले फरार
73