जस्टिस फॉर राघवेंद्र अभियान को अमली जामा पहनाने हेतु सीतापुर के सभी सामाजिक संगठनों का संयुक्त अभियान आज मृतक के परिजनो की आर्थिक मदद हेतु बाजार भ्रमण कर जनसहयोग से आर्थिक सहयोग प्राप्त करना शुरू किया । संगठन के लोग अपने हाँथ में जस्टिस फॉर राघवेंद्र के प्ले कार्ड हाँथ में लिए हुए थे जिसमें सरकार से मृतक के परिवार को अविलम्ब 50 लाख आर्थिक मदद करने के नारे लिखे हुए थे, बड़ी संख्या में बाजार में लोग सहयोग करने को आतुर दिखे इसके पहले हिंदी सभा सभागार में संगठन के पदाधिकारियों ने आर्थिक सहयोग किया इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा अगर सरकार दिवंगत पत्रकार की 50 लाख की आर्थिक मदद नही करती है तो आम जनता अपने जनसहयोग की भावना से मृतक के परिवार की मदद करेगी किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा सरकार की उदासीनता ने हमको जनसहयोग से यह अभियान चलाने को मजबूर कर दिया है , सचेन्द्र दीक्षित ने कहा मृतक राघवेंद्र को न्याय दिलाने तक जस्टिस फॉर राघवेंद्र अभियान जारी रहेगा किसान नेता शिव प्रकाश सिंह ने कहा हम लोग रविवार तक घटना के सही खुलासे का इंतजार करेंगे वरना सोमवार से आंदोलन का अगला कदम उठाएंगे । बार एसोसिएशन की पूर्व उपाध्यक्ष सपना त्रिपाठी ने कहा अगर पत्रकार सुरक्षित नही है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम मनोहर मिश्र ने की। बाजार भ्रमण कर जनसहयोग अभियान में आशीष मिश्रा सचेन्द्र दीक्षित शिव प्रकाश सिंह श्रवण बाजपेयी पिंदर सिंह सिद्धू मनोज शुक्ला कमल शुक्ला शोभित बाजपेयी उदय प्रताप त्रिवेदी सपना त्रिपाठी सविता बाल्मीकि रामकिशोर कनौजिया राजू शाह आदि लोग शामिल रहे।
मृतक पत्रकार राघवेंद्र के परिजनों को जनसहयोग से आर्थिक मदद का जनअभियान शुरू सभी सामाजिक संगठनों की अपील
20