– मृतक युवक, पिकअप गाड़ी से गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकला था
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
फर्रुखाबाद : –
लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के कारण पिकअप में बैठे युवक की दुखद मौत की घटना जनपद के थाना अमृतपुर क्षेत्र की बताई जा रही है । बताया गया कि पिकअप गाड़ी निर्धारित गति से सड़क मार्ग पर जा रही थी । उसके आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था । वहीं उसी समय तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर दौड़ता हुआ पिकअप गाड़ी के पीछे आ गया । इन दोनों ट्रैक्टरों के बीच में दब कर पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । वहीं इस दुर्घटना में पिकअप सवार एक युवक की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई । मिली जानकारी केअनुसार विद्यासागर पुत्र परशुराम निवासी ग्राम लुधियापुर, थाना पचदेवरा,जनपद हरदोई,पिकअप गाड़ी से गाजियाबाद जाने के लिए अपने घर से निकले थे। जब उनकी पिकअप गाडी कस्बा अमृतपुर के पास पहुंची । उसी समय पिकअप के आगे एक ट्रैक्टर जाता हुआ मिला । चालक साइड़ ना मिलने पर पिकअप ट्रैक्टर के पीछे ही चलाने लगा । किन्तु दुर्भाग्य से उसी समय एक दूसरा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ ट्रैक्टर चालक लेकर आया । बहुत अधिक स्पीड होने के कारण पीछे वाला ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा । उसकी लापरवाही से ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर पिकअप में लगी । वैसे ही पिकअप गाडी दोनों ट्रैक्टरों के बीच में फस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना में पिकअप में बैठे विद्यासागर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें वहां के स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद भिजवाया । किन्तु तबतक बहुत देर हो चुकी थी । ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जांच एवं परीक्षण कर विधासागर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे । शव देखते ही सभी बिलख -बिलख कर रो पड़े। सूचना पर एसआई विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच कार्रवाही शुरू कर दी है ।
आगे पीछे जा रहे दो ट्रैक्टरों के बीच में दबी पिकअप , दुर्घटना में एक युवक की हुई दुखद मौत
36