Home उत्तर प्रदेश जनपद के विभिन्न थानो में पंजीकृत किये गये अभियोग

जनपद के विभिन्न थानो में पंजीकृत किये गये अभियोग

by admin
0 comment

1- अभियुक्तगण देवेन्द्र यादव उर्फ जग्गू पुत्र शिवनन्दन सिंह निवासी लोको कालोनी थाना कोत0 फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद आदि 04 नफर व 01 व्यक्ति अज्ञात द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के पुत्र को रास्ते में रोककर फिरौती के लिए वादी का अपहरण करना व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री रावेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धीरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 73/25 धारा 1471/149/341/323/506/364A भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
थाना कादरीगेट
1- अभियुक्त अज्ञात द्वारा वादी की मोटरसाइकिल नं0 UP 76 AA 2052 को हॉस्पिटल के बाहर से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी श्री उमेशचन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी नाला मछरट्टा थाना कोत0 फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 75/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
कोतवाली मोहम्मदाबाद
1- अभियुक्त गाडी सं0 UP 84 AL 2192 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र की मोटरसाइकिल UP 76 AE 2967 में टक्कर मार देना जिससे वादी का पुत्र व उनके साथी का गम्भीर रूप से घायल हो जाना तथा दौराने इलाज वादी के पुत्र की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में वादी श्री रमेश पुत्र जीवालाल निवासी दाउदरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 74/25 धारा 281/125B/106(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
थाना राजेपुर
1- अभियुक्त जीप सं0 UP 71 AR 0065 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा जीप को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भतीजे की मोटरसाइकिल में टक्कर मार देना जिससे वादी की पत्नी व भतीजे का गम्भीर रूप से घायल हो जाना व मोटरसाइकिल का क्षतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध में वादी श्री गजेन्द्र सिंह पुत्र श्यामसिंह निवासी ग्राम कमालुद्दीनपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 33/25 धारा 281/125B/324(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
थाना नवाबगंज
1- अभियुक्तगण धर्मवीर पुत्र दर्शनलाल निवासी ग्राम हमीरापुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद आदि 04 नफर द्वारा वादी व वादी के पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री ताराचन्द पुत्र हंसराम निवासी ग्राम हमीरापुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 55/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
2- अभियुक्तगण नामबर सिंह पुत्र तोताराम निवासी ग्राम सलेमपुर त्योरी थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद आदि 04 नफर द्वारा वादी व उनके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना व अभियुक्त आमोद द्वारा वादी के ऊपर धारदार हथियार से वार कर देने के सम्बन्ध में वादी श्री केहर सिंह पुत्र रामशरन निवासी ग्राम सलेमपुर त्योरी थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 56/25 धारा 115(2)/352/118(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
थाना कादरीगेट
1- अभियुक्तगण भगवानदास पुत्र स्व0 रामप्रसाद निवासी अज्ञात आदि 09 नफर द्वारा एक राय होकर वादिनी व वादिनी की पुत्री के साथ लात घूसो व लाठी डण्डो से मारपीट करने के सम्बन्ध में वादिनी श्रीमती रामादेवी पत्नी जगदीश निवासिनी मोहल्ला ढूँईया थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 76/25 धारा 115(2)/191(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
2- अभियुक्त बृजेश कुशवाह पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी शान्ति नगर थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद द्वारा वादी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री सिरीश कुशवाह पुत्र गेंदनलाल कुशवाह निवासी शान्ति नगर थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 77/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
कोतवाली कायमगंज
1- अभियुक्तगण जुबेर पुत्र लड्डन निवासी गढी इज्जत खाँ कस्बा व थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद आदि 03 नफर द्वारा वादी से रंगदारी मांगना व न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री आशीष प्रताप पुत्र सचिन निवासी चिलसरा थाना शमसाबाद जनपद फर्रुखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 70/25 धारा 308(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology