भास्कर ब्यूरो
(फर्रुखाबाद) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में डी पी आर ओ द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20642 का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त हेतु 12768 माँग पत्र प्राप्त हुये है,7874 माँग पत्र शेष है,फेज टू में जनपद में 49285 के सापेक्ष 49281शौचालय की जिओ टैगिंग हो गई है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत शौचालय आवेदनों का गाँव गाँव जाकर सत्यापन कराया जाये,जनपद में 580 आर आर सी सेंटर का लक्ष्य है 539 सेंटर बन गये है,24 निर्माणाधीन है 12 अनारम्भ है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन आर आर सी सेंटर का निर्माण पूर्ण हो गया है उनका संचालन सुनिश्चित किया जाये, निर्माणाधीन 24 आर0आर0सी0सेंटरों की जी0पी0एस0 फोटोज उपलब्ध कराई जाये, कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज 02 दिन में जमा कराया जाये,कायमगंज व राजेपुर में निर्मित प्लास्टिक वेस्ट यूनिट में बिजली कनेक्शन न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई और यह भी बताया कि कूड़ा-कचरा ले जाने वाले वाहन को पूरी तरह ढककर डम्पिंग साईट तक ले जाएं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों का चालान सुनिश्चित करें जिला में विभिन्न होट-स्पोट को चिन्हित कर समय पर साफ करें इसके अलावा गीला व सूखा कचरे का निपटान अलग-अलग करना सुनिश्चित बनाएं साथ ही साथ जिला के सभी सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने जिला में स्वच्छता के लिए अहम कदम उठाने के बारे मे भी सुझाव आमंत्रित किए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला फर्रुखाबाद को सबसे स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने में जिला के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और आम जनता को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक करें तथा जिला की सुदंरता बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पी0डी0 डी आर डी ए, डी0डी0ओ0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन
11