भास्कर न्यूज एजेंसी :-
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
अंडर 14 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पी एन फाउंडेशन खेल मैदान में संपन्न हुआ । जिसमें उद्घाटन मैच एनके एकेडमी स्कूल ब पीएन फाउंडेशम स्कूल के मध्य हुआ । जिसमें पीएन फाउंडेशन ने पहले टास जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया । जिसमें सर्वप्रथम एनके एकेडमी के खिलाडी छात्रों ने बैटिंग करते हुए106 रन बनाए । इसमें सर्वाधिक20 रन एवं3 विकेट निशांत कौशल ने प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच होने का अवसर प्राप्त किया । इसके पश्चात पीएन फाउंडेशन स्कूल के छात्रों को मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए5 रन की कमी रहते हुए हार झेलनी पड़ी । एनके एकेडमी के छात्र खिलाडियों ने5 रन अधिक लेकर जीत दर्ज कराई । मैच अवसर पर मुख्य अतिथि शिवा एवं शिवानी प्रसाद रहे । जवकि खेल का उचित ढंग से निरीक्षण तथा मार्गदर्शन मोहित दुवे ने किया । आयोजन आनंद वर्धन , यश दीक्षित व अनूप अग्रवाल द्वारा किया गया । अम्पायर की भूमिका का निर्वाह हर्षवर्धन तथा विशन दीक्षित ने किया । मैच की रोचक ढंग से कमेंटरी मनीष गौड द्वारा एवं स्कोरर प्रमोद कुमार रहे । इस अवसर पर विद्यालय स्टाक तथा छात्रा / छात्राओं ने खेल मैदान की दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच के रोचक मुकाबले का लुफ्त उठाया।
दो स्कूलों की क्रिकेट टीमों के बीच हुआ कड़ा मैच मुकाबला
6