भास्कर न्यूज़ संवाददाता
01 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और धमकी का एक बड़ा मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद के ग्राम बिहार, थाना मोहम्मदाबाद निवासी शिवम परिहार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके मामा के लड़कों और उनके गिरोह ने उसे और उसके परिवार को ठगकर 14 लाख रुपये हड़प लिए। ठगी के कारण आर्थिक तंगी में आए शिवम के पिता की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
शिवम परिहार ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम ससौटा, पोस्ट दोस्तपुर, थाना अलीगंज, जनपद एटा निवासी कृष्ण प्रताप उर्फ कठिन, रवि प्रताप उर्फ करूं, अमरेंद्र प्रताप उर्फ नितिन एवं कौशल कुमार उर्फ कुन्नू ने उससे और उसके भाई से संपर्क किया और कहा कि उनकी भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय रेलवे में ऊंचे अधिकारियों तक पहुंच है और वे आसानी से सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं।उन्होंने शिवम की एसबीआई में ग्रुप डी की नौकरी के लिए 5.5 लाख रुपये और उसके भाई सत्यम की रेलवे में क्लर्क की नौकरी के लिए 8.5 लाख रुपये की मांग की। शिवम ने अपनी बहन की शादी के लिए जमा किए गए पैसे, रिश्तेदारों से उधार लिए पैसे और बैंक से लोन लेकर कुल 14 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।शिवम ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके भाई को फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिए। जब शिवम और उसका भाई नियुक्ति पत्र लेकर रिपोर्ट करने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से कोई भर्ती ही नहीं हुई। जब उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया। तो दो महीने तक टाल-मटोल किया गया और बाद में पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।शिवम ने बताया कि जब उसके पिता ने आरोपियों से धोखाधड़ी की शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि “हमने तुम्हारा पैसा अधिकारियों को दे दिया है। अब कुछ नहीं हो सकता। अगर शिकायत की या कोर्ट गए तो तुम्हें और तुम्हारे बेटों को मार देंगे।” आरोपियों की धमकी से शिवम के पिता को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। शिवम उन्हें लेकर वेदांता हॉस्पिटल, कादरी गेट गया। जहां डॉक्टर विपुल अग्रवाल ने हालत नाजुक बताते हुए तुरंत भर्ती करने को कहा। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शिवम उन्हें भर्ती नहीं करा सका और दवा लेकर घर आ गया। 9 जनवरी 2025 को उसके पिता की मौत हो गई। शिवम ने जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, उसके पैसे की वसूली करवाने और न्याय दिलाने की मांग की है। उसने बताया कि उसके पास इस धोखाधड़ी से जुड़ी कॉल डिटेल्स और अन्य प्रमाण मौजूद हैं। शिवम ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मोहम्मदाबाद प्रभारी को उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित को न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।