भास्कर न्यूज़ संवाददाता
04 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में गेहूँ खरीद की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि जनपद को 18 हजार मी0 टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य आवंटित हुआ है, जनपद में कुल 48 क्रय केंद्र बनाये गये है,सत्यापन के लिये सभी लेखपालों की आई0डी0 बन गई है,737 किसानों का सत्यापन हो गया है,19 किसानों से खरीद हो गई है, बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, भारतीय खाद्य निगम की खरीद अभी शुरू नही हुई है, पी0सी0एफ0 की खरीद धीमी है,जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई व खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये व कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों के लिये पीने के पानी व छाया की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।