-घटना के बाद घबराया तम्बाकू गोदाम मालिक और पिकअप र्स्टाट करने वाला उसका लड़का ताला लगा मौके से भाग गए
– परेशान हो गुस्साए मृतक के परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दे ,पुलिस ने शव का भरा पंचनामा
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
यह दुखद घटना नगर के पास बसे गांव प्रेमनगर मजरा घसिया चिलौली में देर रात को होना बताई गई है । जिसमें पिकअप गाडी की टक्कर से गिरी दीवार के मलवे में दबकर एक अधेड़ गरीब मजदूर की जान चली गई । घटना के पीछे तम्बाकू कारोबारी के लड़के की नादानी भरी हरकत जिम्मेदार है । मिली जानकारी के अनुसार नगर के पटवनगली निवासी तंबाकू कारोबारी सुनील राठौर का गांव प्रेम नगर में तंबाकू का गोदाम है। इस गोदाम पर इसी गांव का रहने वाला 50 बर्षीय गुड्डू पल्लेदारी का काम करता था। शनिवार रात को एक पिकअप तंबाकू लेकर गोदाम पर आई थी। तंबाकू उतारने के बाद कारोबारी सुनील राठौर का पुत्र रामजी पिकअप को साइड में लगाने की कोशिश कर रहा था। ड्राइविंग का अनुभव ना होने के कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और पिकअप सामने कमरे की दीवार के पास वाली सीढ़ी से टकरा गई। जोरदार टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में श्रमिक गुड्डू दब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गुड्डू को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव की आधा सैकड़ा से अधिक महिलाएं और पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गए और गोदाम के बाहर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद गोदाम मालिक सुनील राठौर अपने बेटे को लेकर गोदाम बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े पुत्र जयवीर ने बताया कि वह भी अपने पिता के साथ गोदाम में ही काम करता था। उसका कहना है कि तंबाकू उतारने के बाद गाड़ी खड़ी थी, लेकिन सुनील राठौर के बेटे ने अचानक पिकअप स्टार्ट कर दी जो असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई । जोरदार टक्कर के धक्के से दीबार चटकर गिरी जिसके मलबे में दब जाने से ही उसके पिता की मौत हो गई है । मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी संतोषी देवी, मां रोशनी देवी, और पांच बच्चे जिनमें—जयवीर, राजन, पूजा, प्रार्थना और वैष्णो को रोता बिलखता छोड़ हमेशा के लिए दुनियां से चला गया । अचानक हुई परिवार के मुखिया की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है सभी का रो – रो कर बुरा हाल हो रहा है । लोग इस दुखद हादसे के लिए तम्बाकू कारोबारी के बेटे की नादानी भरी हरकत के अंदाज को ही जिम्मेदार बता रहे थे ।
बेकाबू पिकअप की टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में दब कर हुई श्रमिक की दर्दनाक मौत
43
previous post