भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
हैदरगढ़ बाराबंकी।
विकासखंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सीटू मऊ ग्राम पंचायत में बन रही जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी जो की ग्रामीणों ने बताया कि अभी 6 माह पूर्व में ही बने गई ये बाउंड्री वॉल अभी भी इस टंकी की बाउंड्री वालों का निर्माण कराया गया था अभी तक 6 माह भी नहीं बिता की बाउंड्री वॉल भर भरा कर गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार की योजना को मेधा इंजीनियर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा257.66लाख की लागत से इस टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो वही ऐसे भ्रष्टाचारियों द्वारा बनाया गया पूर्व बनी बाउंड्री वॉल ध्वस्त हो गई। यही नहीं बल्कि क्षेत्र में बनी तमाम पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल में मानक विहीन तरीके से कार्य कराया गया तथा अंधा धुंध तरीके से धन उगाही का कार्यक्रम जारी रहा । यह पूरा मामला जनपद बाराबंकी के विकासखंड हैदरगढ़़ के ग्राम पंचायत सिटू माऊ का बताया जा रहा है । अब देखने वाली बात है की खबर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर नजर रखता है या फिर छोड़ देता है