ब्यूरो भास्कर
रिपोर्टर दीपक
,फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज ब्लॉक स्थित मड़ैया घाट पर बन रहे गंगा पुल का 76 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि पुल निर्माण में मानकों और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुल का कार्य निर्धारित समय से पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को जल्द ही आवागमन में सुविधा मिलेगी।निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता, उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 76 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है।
यह गंगा पुल फर्रुखाबाद को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, कृषि और अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मड़ैया घाट पर बन रहा गंगा पुल डीएम ने किया निरीक्षण,
42