हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)मुख्यमंत्री के संभावित आगवन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कार्यक्रम स्थल रूईयागड़ी का दौरा किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकाीरी बिलग्राम पूनम भास्कर को निर्देश दिये कि समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाये तथा कार्यक्रम स्थल के आस-पास की झाड़ियों की सफाई कराये और आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत कार्य करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने राजा नरपत सिंह स्मारक समिति के सदस्यों के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
50