हरदोई।आज तहसील सभागार संडीला में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आमजन की समस्याओं को सुना। लोगों की शिकायत सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चकरोड मार्ग से अवैध कब्जे हटाए जाएं। पैमाइश के प्रकरणों को अनावश्यक रुप से लंबित न रखा जाये। अविवादित वरासत के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। म्यूटेशन के वादों को अनावश्यक रुप से ख़ारिज न किया जाये। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाये। कृषि भूमि पर किसी विवाद के मामले में राजस्व टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर जाये। आय प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व अच्छी तरह से सत्यापन कर लिया जाये। फत्तेपुर ग्राम के गलत आय प्रमाणपत्र जारी करने के एक प्रकरण में लेखपाल राहुल रस्तोगी को निलंबित करने के निर्देश दिए। झरोइया ग्राम में गलत अंश निर्धारण को दुरुस्त करने में देरी पर कानून गो व लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। संडीला विकास खण्ड के ग्राम सिकरोरी के मजरा नटपुरवा की रन्नो ने शिकायत की कि उनको एक वर्ष से अधिक समय से मनरेगा मजदूरी नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल उपायुक्त मनरेगा व बीडीओ को 10 दिन में मजदूरी दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई न होने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि गाँव में किसी विवाद की स्थिति में पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाये। गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर पीडी पीपी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी संतोषक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील दिवस मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनसम्स्याओ को सुना
12