– युवती के पिता ने दूसरे संप्रदाय के दो युवकों पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा कराई रिपोर्ट दर्ज , युवती व आरोपी युवकों का पता लगाने के लिए सक्रिय हुई पुलिस
भास्कर न्यूज एजेंसी –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कभी-कभी नादानी में लिया गया निर्णय पूरे जीवन के लिए कष्टदाई साबित होता है । लेकिन फिर भी प्यार के जुनून में आकर युवक और युवतियां अपने परिवार की परेशानी को नजरअंदाज कर अपनी मनमर्जी से ऐसा काम जिसकी कल्पना तक परिजन नहीं करते , कर बैठते हैं । ऐसा ही एक मामला कोतवाली व कस्बा. कायमगंज के एक मोहल्ले में युवती के घर से गायब होने की घटना के प्रकाश में आने पर सामने आया। बताया गया कि एक मोहल्ले के निवासी व्यक्ति ने अपने पड़ोसी मोहल्ले के ही रहने वाले दूसरे संप्रदाय के दो युवकों पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाया है । पिता ने दी गई तहरीर में कहा है कि 30 अप्रैल025 को मोहल्ला पटवन गली स्थित बगीची वाले मंदिर में उसकी बेटी घर से सवेरे 7:00 बजे पूजा सामग्री लेकर पूजा करने की कह कर गई थी । किंतु वह वापस नहीं लौटी , पिता के अनुसार संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला । इसी बीच पिता के अनुसार उसे मालूम हुआ कि उसके ही पड़ोसी मोहल्ले के दूसरे संप्रदाय के दो युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले गए हैं । इस पर वह इन युवकों के घर पर भी गया किन्तु वहां उसे कोई नहीं मिला । पिता द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली , साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस घर से गायब युवती तथा दोनों आरोपी युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है l
पूजा के लिए मंदिर जाने के बहाने घर से गायब हुई युवती
96