भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी – मई मानसून की दस्तक से पहले नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न होने पाए इसके दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने शहर के विभिन्न जलभराव हेतु संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगनेहटा के समीप जमुरिया नाले और रेठ नदी के संगम स्थल पर पी0डब्लू0डी0 निर्माण खंड-03 द्वारा बनाए जा रहे नए पुल, शहर के प्रमुख स्थलों यथा जयहिंद इंटर कॉलेज, पटेल तिराहा और घोसियाना क्षेत्र के समीप नाले का निरीक्षण किया।
निर्माणाधीन सेतुओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्माण खंड-03 द्वारा बनाए जा रहे पटेल तिराहे के समीप पुराने सेतु को तोड़कर नए सेतु निर्माण व रेठ नदी तथा जमुरिया नाले के संगम बिंदु पर बनाये जा रहे सेतु निर्माण के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और सम्बंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व निर्माण कार्यों को पूर्ण कर इसे चलने योग्य बनाया जाय जिससे कि नगरवासियो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि निर्माण में आने वाली बाधाओं को सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ तत्काल निस्तारित करे और किस प्रकार निर्माण को वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण किया किया जाएगा इसकी कार्ययोजना भी प्रस्तुत करें।
जल निकासी के प्रमुख मार्गों की ली जानकारी
जिलाधिकारी ने जगनेहटा के समीप स्थित जमुरिया नाले और रेठ नदी के मिलन बिंदु का निरीक्षण किया, जहाँ से शहर की बड़ी मात्रा में जल निकासी होती है। उन्होंने देखा कि नाले की धारा में कचरा और गाद जमा है, जिससे पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र सहित सम्पूर्ण नाले के ड्रेजिंग/सफाई कार्य को पूरा कर लिया जाए जिससे मानसून में जल रुकाव की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज श्री आनंद कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिंचाई विभाग के अभियंता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।