Home उत्तर प्रदेश जन जन तक सत्संग के माध्यम से पहुंच रहे पंकज जी महाराज

जन जन तक सत्संग के माध्यम से पहुंच रहे पंकज जी महाराज

by admin
0 comment

भास्कर न्यूज

ब्यूरो चीफ अनुपम रिपोर्ट

बाराबंकी-  जनपद के समस्त ब्लाकों में सत्संग संदेश के साथ सघन सत्संग भ्रमण करते हुये जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज कल सायंकाल अपने 51वें पड़ाव पर निन्दूरा ब्लाक के ग्राम नरपतपुर पधारे। स्थानीय लोगों ने लेजिम बाजा, दीप प्रज्वलित कलशों, फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा करके बड़े गर्म जोशी से जनजागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया।अपना सत्संग संदेश सुनाते हुये संस्थाध्यक्ष ने कहा प्रेमी भाई-बहनों! ना जाने कितने जन्म-जन्मान्तरों के बाद आपको यह मनुष्य शरीर मिला है। इसमें श्वासों की निर्धारित पूंजी मिली हुई है। जो दिन प्रतिदिन वह कम होती जा रही है। एक दिन ऐसा आयेगा कि हमें यह दुनियां, ये साजो सामान, ये पढ़ाई-लिखाई, ये ऐशो-इशरत छोड़ के जाना होगा। यहीं श्मशान भूमि पर सब समाप्त हो जायेगा। महात्मा समझाते हैं कि देह और गेह सब झूठा भरम में काहे को फंसना। इसलिये अब भी वक्त है, खोटे-बुरे कर्मों को त्याग कर शाकाहारी जीवन व्यतीत करें। किसी संत महात्मा से भजन करने की युक्ति लेकर गृहस्थी में रहकर 24 घण्टे में से घण्टा दो घण्टा भजन अवश्य करें। भजन ही जीवन का सार है। लेकिन भजन कोई गाना बजाना नहीं । भजन कहते हैं मनुष्य मन्दिर में बैठकर ईश्वरीय संगीत को जीवात्मा के कान से सुनना जिसका भेद संत सतगुरु ही बताते हैं। महाराज जी ने साधना की तीन क्रियायें पहला-सुमिरन, दूसरा-ध्यान और तीसरा-भजन को विधिवत् समझाया। संस्थाध्यक्ष ने शाकाहार पर विशेष जोर देते हुये कहा कि ईंट-पत्थर के मन्दिर में जब आप मांस का लोथड़ा नहीं डालते हो तो भगवान के बनाये इस मनुष्य रूपी मन्दिर में आप मुर्दा मांस क्यों डालते हैं। कुदरत इन्हीं कर्मों से आपको सख्त सजा देने को तैयार है। इसी के साथ नशीले पदार्थों का भी आप सब परित्याग करें तभी अच्छा समाज बनेगा। उन्होंने आगामी 17 से 21 मई तक पांच दिवसीय बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के पावन भण्डारा सत्संग-मेला पर जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में पधारने का निमन्त्रण भी दिया।शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। इस अवसर पर रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार सिंह, विधायक साकेत वर्मा, शिवराज सिंह, अनिल कुमार वर्मा, तेज बहादुर यादव, बलराम मौर्य, सोमेश सिंह, वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र वर्मा, डा. सुशील वर्मा, राहुल सिंह, कमलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। आयोजन में शिव प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव हेतु ग्राम बोधनी (बोधन देवी मंदिर) निकट दिकौलिया के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल गुरुवार को अप. 12.30 बजे से सत्संग कार्यक्रम आयोजित है।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology