हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक)बांगरमऊ सण्डीला मार्ग पर एक ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी। जिसके चलते आटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हुये है। घायलों का इलाज कराया जा रहा। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना कासिम पुर क्षेत्र के गांव हरदलमऊ के पास सवारी भरकर आ रहे आटो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण आटो में सवार 6लोग जिसमे 4पुरुष 2महिलाये समेत 6लोगो की मौत हो गयी है। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाश की जा रही है।
शीघ्र ही उसको पकड़ लिया जायेगा। पुलिस द्वारा घटना से सम्बंधित विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में मरने वालों में 5 की शिनाख्त हो गयी है।एक महिला अज्ञात है जिसकी शिनाख्त का पुलिस प्रयास कर रही है। दुर्घटना में
अंकित कुमार पुत्र रामजी निवासी बाहदीन कछौना बालामऊ हरदोई , अरविन्द पुत्र नंदराम निवासी मल्हन खेड़ा थाना कासिमपुर
,चालक का नाम रंजीत पुत्र लालता निवासी औरामऊ थाना कासिमपुर
,फूलजहा पत्नी सिराज निवासी बेहटा मुजावर , निसार पुत्र जहूर निवासी ग्राम उनवा थाना कछौना हरदोई ,
बिटान पत्नी रोहित निवासी धतिगढा थाना कासिमपुर हरदोई की मौत हुई है जबकि सिराज पुत्र सफी जान निवासी बेहटा मुजाबर उन्नाव,अयाज पुत्र सिराज (02) बेहटामुजाबर उन्नाव जुगनू पुत्र रोहित निवासी धतिगढा थाना कासिमपुर हरदोई घायल हुए हैं।
घटना पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।