गणपति बप्पा मोरया के गगन भेदी उद्घोष के साथ निकली विसर्जन शोभा यात्रा
– मटकी फोड़ . अबीर गुलाल की बौछार एवं गणेश आरती व भजन आयोजन से वातावरण हुआ भक्तिमय
-रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक नगरी कंपिल में धार्मिक रस्म रिवाज के साथ धूमधाम से गणपति बप्पा विसर्जन यात्रा संपन्न हुई। विसर्जन यात्रा में बडी संख्या में लोग शामिल रहे । जगह – जगह अबीर गुलाल उड़ा और पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया। उत्साही भक्त गण गणपति बप्पा मोरया अगले बर्ष तू फिर जल्दी आना के जयकारे लगा रहे थे । जिससे नगर का संमूचा वातावरण गुंजायमान हो रहा था । गणेश चतुर्थी वाले दिन नगर में कई जगह विराजमान की गईं भगवान गणेश की प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकली। रामलीला ग्राउंड में स्थित गणेश जी की आरती उतारने के साथ ही हवन यज्ञ आयोजित किया। इसके बाद बैंडबाजों के साथ गणेश भगवान को विसर्जन के लिए ले जाया गया। मार्ग में कई स्थानों पर आरती उतारी गई। विसर्जन यात्रा मैन चौराहा से होते हुए अटैना घाट पर पहुंची। युवाओं ने काफी ऊंचाइयों पर बंधी मटकियां भी मानव मीनार बनाकर आसानी से फोड़ दीं। पावन गंगा तट पर पहुंच कर मान्य रस्मों रिवाज के साथ मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । यात्रा प्रारंभ से विसर्जन तक थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे । सकुशल यात्रा संपन्न हो जाने पर प्रशासन तथा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया ।
गणपति बप्पा मोरया के गगन भेदी उद्घोष के साथ निकली विसर्जन शोभा यात्रा – मटकी फोड़ . अबीर गुलाल की बौछार एवं गणेश आरती व भजन आयोजन से वातावरण हुआ भक्तिमय
29