ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
-शराब पीने की आदत से होती थी परिवार में कलह , परेशान हो पत्नी चली आई थी अपने मायके
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
फांसी लगा आत्महत्या कर लेने की घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनामऊ में घटित हुई है । यहां अपनी ससुराल आए जिला कन्नौज थाना तालग्राम के गांव ताहपुर निवासी विकास पुत्र तिलक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
विकास की शादी 2 मई 2017 को घटना स्थल वाले गांव नरैनामऊ की निवासी कामिनी पुत्री शिवकुमार कटियार के साथ हुई थी। शादी होने के कुछ समय बाद से ही घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गई। जिससे तंग आकर कामिनी अपने मायके नरैनामऊ चली आई । यहां से कामिनी 3 साल तक अपनी ससुराल ताहपुर वापस नहीं गई । जिसका मुख्य कारण पति विकास द्वारा शराब पीना और फिर नशे में आकर बेरहमी से मार पीट करना बताया गया । परेशान कामिनी अपनी 4 साल की बच्ची के साथ मायके में रह रही थी । पति विकास पंचायत करके पत्नी कामिनी को बुला ले गया। किन्तु शराब का आदी हो चुका विकास पहले की तरह ही अपनी पत्नी कामिनी को फिर मार पीट कर प्रताडित करने लगा। पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी फिर एक बार अपने मायके चली आई । उधर लगभग एक माह पूर्व विकास जाँव की तलाश में दिल्ली जाकर कहीं नौकरी करने लगा था । अचानक अभी शुक्रवार वाले दिन अपनी ससुराल नरैनामऊ आ गया और पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए कहा तो पत्नी ने जाने मना कर दिया । ग्रामीणों ने बताया कि इस पर पति-पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ था। उस समय तो मामला शांत हो गया था । किन्तु अपनी तुनक मिजाजी दिखाते हुए पत्नी के मायके वाले घर से दूसरे दिन वापस जाने की कहकर निकल गया । यहां से निकल कर वापस जाने के बाद विकास ने इसी नरैनामऊ गांव स्थित रघुनंदन के आम के बाग में जाकर फांसी लगा ली। बाग में पेड पर फांसी के फंदे से लटका हुआ देख कर ग्रामीणों ने गांव में सूचना दी । मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना पुलिस को दी । घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतरावाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । बताया गया कि मृतक के गांव में सूचना भिजवाकर परिवार वालों को अबगत करा दिया गया था । किन्तु संभवतः वहां से किसी के आने की बात ज्ञात नहीं हो सकी थी ।
ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
44