शराब पीकर घर जाकर गालीगलौज करने से परेशान महिलाओं ने शराब ठेका को हटाने की मांग
भास्कर ब्यूरो
नवाबगंज फर्रुखाबाद
रिपोर्टर रवि
शराब पीकर घर आए लोगों द्वारा महिलाओं व बच्चों से विवाद करने से परेशान महिलाएं लाठी डंडे लेकर अपने बच्चों के साथ ठेके पर पहुंची।
थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर त्यौरी से बसंतापुर जाने वाले मार्ग पर ठेका देशी शराब की दुकान है। शराब पीकर घर आए लोगों द्वारा महिलाओं व बच्चों से विवाद करने से परेशान लगभग 50 से अधिक महिलाएं सोमवार सुबह लगभग 11 बजे लाठी डंडे लेकर अपने बच्चों के साथ ठेके पर पहुंची। महिलाओं ने मौजूद सेलमैन सुनील कुमार को गाली गलौज कर ठेके को बंद करने का दवाब बनाया। जिससे सेलमैन ने दुकान के दरवाजे को अंदर से बंद कर जानकारी नवाबगंज निवासी ठेकेदार प्रीती गुप्ता के पति विमलेश गुप्ता को दी। इसी बीच महिलाओं ने डंडों से दुकान के जंगले में लगी खिड़की तोड़ दी। और महिलाएं दुकान के सामने जमीन पर बैठ गई। सूचना पर एसएसआई रामसिंह, एसआई संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझा बुझाकर सेलमैन को बाहर निकाला। नायब तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन, आवकारी निरीक्षक राजेश चौबे, राजस्व निरीक्षक रामेंद्र कुमार, लेखपाल पवन कुमार आदि ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाएं ठेके को हटाने की जिद पर अड़ी रही। उपजिलाधिकारी कायमगंज रवींद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से जानकारी ली। महिलाओं ने ठेके पर चौवीस घंटे शराब की बिक्री होने व सलेमपुर से हटाकर उम्मरपुर करवाने की मांग की। जांच में ठेके का स्थान सलेमपुर त्यौरी में होने पर उपजिलाधिकारी ने ठेकेदार को दुकान गांव उम्मरपुर ले जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने महिलाओं को 3 अक्टूबर तक ठेके को उम्मरपुर पहुंचाने के आश्वासन पर महिलाएं मौके से चली गई।