8 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या पीड़िता माता ने एसपी से की शिकायत हु
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर पंकज
निवासिनी रीना पत्नी राकेश मोहल्ला काजम खाँ थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के निवासिनी है पीड़िता रीना ने आज एसपी कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़िता का पुत्र रोहित उर्फ नन्नू जो मजदूरी पर ठेकेदारी का काम अंशुल उर्फ हेमंत श्रीवास्तव पुत्र वीरभान सुदामापुरी थाना गंजडुडवारा जिला कासगंज एवं पुनीत पुत्र सत्येंद्र प्रकाश निवासी कुकीखेल थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के साथ बिजली के पोल पर केबल डालने का काम साथ साथ करते थे दिनांक 15 सितंबर 2024 को समय करीब 12:00 बजे अंशुल उर्फ हेमंत श्रीवास्तव पुत्र वीरभान ने पीड़िता के पुत्र रोहित उर्फ नन्नू को मोटरसाइकिल से अनजान जगह बुला ले गया था शाम को रोहित उर्फ नन्नू ने ठेकेदार अंशुल उर्फ हेमंत श्रीवास्तव से मजदूरी के रुपए मांगे तो रुपए देने से मना कर दिया रोहित उर्फ नन्नू ने अपने पिता की बीमारी के इलाज के लिए रुपए के लिए बार-बार कहा तो ठेकेदार ने मेरे बेटे रोहित उर्फ नन्नू को लात एवं लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे मेरे बेटे के पेट व शरीर में गंभीर चौटे आयी जिससे मेरा बेटा बेहोश हो गया था बेहोश होने के बाद पीड़िता के बेटे रोहित उर्फ नन्नू बदहवास हालत में पीड़िता को फोन पर सारी घटना बताएं तथा यह भी कहा कि मेरे पेट में काफी दर्द हो रहा है तब पीड़ित्ता ने कहा कि तुम घर चले आओ घर पर इलाज करा देंगे दिनांक 16 सितंबर 2024 पीड़िता के मोबाइल पर फोन आया फोन पर बात हुई आपके बेटे के पेट में दर्द हो रहा है पीड़िता ने पुत्र को घर पर लाने को कहा लेकिन कुछ देर बाद मेरे बेटे रोहित को मृतक अवस्था में एंबुलेंस से लेकर आए जिसकी जानकारी पीड़िता ने थाने पर एवं सरकारी अस्पताल में दी पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि पीड़िता का पुत्र मृत होने के कारण थाने में रिपोर्ट लिखवाने हेतु एवं पोस्टमार्टम कराने हेतु उसी दिन थाने पर दिया था लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी मात्र पोस्टमार्टम कराया था अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण पीड़िता को लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं एवं समझौता करने का दबाब बना रहे हैं मृतक के भाई ने यह बताते हुए कहा कि मेरे रोहित उर्फ नन्नू की हत्या की शंका जाहिर की है मृतक के साथियों के ऊपर शंका जाहिर की है मृतक की माता ने यह भी आरोप लगाया कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है थाने में