भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अमेठी )
अमेठी के तिलोई स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के नेतृत्व में चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन भक्तिमय माहौल देखने को मिला है। कथा व्यास आचार्य शांतनु जी महाराज ने भगवान श्रीराम के जन्म की कथा सुनाते हुए भक्तों को दिव्यता और भक्ति का संदेश दिया है।
भगवान अवतार लेकर भक्तों की रक्षा करते हैं कथा के दौरान आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा, “जब-जब असुरों का अत्याचार बढ़ता है, तब-तब भगवान अवतार लेकर अपने भक्तों को उनके संताप से मुक्त करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भगवान की लीलाओं को केवल भक्ति और विश्वास से सुनना चाहिए, तर्क-वितर्क का इसमें कोई स्थान नहीं होना चाहिए है।