कछौना, हरदोई।
कछौना पुलिस की शिथिल कार्यशैली व आम जनमानस में सतर्कता की कमी के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पूर्व में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए। बुधवार की रात थाना क्षेत्र कछौना के ग्राम कुशहा निवासिनी नीतू सिंह के घर पर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। नीतू सिंह के पति परिवार के भरो पोषण के लिए कानपुर में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। नीतू सिंह एक अप्रैल मोहल्ला चन्द्रा नगर में स्थित मायके गई थी। मकान में ताला बंद था। वह वृहस्पतिवार की सुबह पड़ोसी घर का ताला टूटा पड़ा देखकर नीतू सिंह को सूचना दी। दरवाजे का ताला व कुंडी टूटी मिली, घर में रखी अलमारी का लॉक जिसमें से 50 हजार रुपये की नकदी सहित जेवर दो जोड़ी पायल चांदी, एक मंगलसूत्र सोने का, झाला सोने के, एक सोने का लॉकेट आदि लाखों रुपए के कीमती जेवर चोरी कर ले गए। इस चोरी की घटना से पीड़ित नीतू सिंह काफी परेशान है। पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी है। प्रभारी निरीक्षक कछौना अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया, साथ में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं की जांच की। लगातार चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
पुलिस की शिथिलता के चलते निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस व्यस्त, चोर मस्त
7