गौरक्षक दल पदाधिकारी ने लिखित शिकायती पत्र एसडीएम को सौंप – पत्र की प्रति मुख्य मंत्री को भी की प्रेषित
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
गौरक्षक दल के पदाधिकारी ने गंगा तटवर्ती इलाके की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर वोई गई गेहूँ की फसल काटने की शिकायत करने पर तहसील के कुछ कर्मचारियों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है ।गौरक्षक दल के पदाधिकारी दानवीर सिंह ने तहसील प्रशासन से की गई शिकायत में कहा है कि कंपिल क्षेत्र के गाँव इकलहरा में ग्राम सभा की कृषि भूमि पर गांव के ही 9 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर गेहूं की फसल बोई है। फसल पक कर तैयार हो चुकी है । अवैध कब्जेदार आरोपियों ने दिन गुरुवार से फसल कटाई भी शुरू कर दी। गौरक्षक का कहना है कि उसने इसकी शिकायत कई बार पहले भी तहसील प्रशासन से की ।, जिस पर कार्यवाही के लिए टीम बनाए जाने की बात कही गई थी। जब वह दोबारा इसकी शिकायत करने तहसील पहुंचा। तो दानवीर का आरोप है वहां कुछ तहसील कर्मियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुझ पर मुकदमा लगवा देंगे। उसका यह भी आरोप है कि यह तहसील कर्मचारी अवैध कब्जेदारों से मिले हुए हैं । जिस कारण से अब तक सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। उन्होंने इस संबंध में उपजिलाधिकारी रवींद्र सिंह को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि जल्द ही इस भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए। दानवीर ने तहसील प्रशासन को सौंपी शिकायत की प्रति मुख्य मंत्री को भी प्रेषित की है ।