हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)बिलग्राम नगर पालिका स्थित एसडी पब्लिक स्कूल स्कूल में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने नव दुर्गा के प्रतिमा माननीय मंत्री को भेंट की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है। सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। इस अवसर पर चेयरमैन बिलग्राम अनिल राठौर, विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।
बच्चो में प्रतिभा की कमी नहीं: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
7