हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक) मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ब्लाक स्तर पर लू प्रकोप से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थिति सभी पेयजल स्त्रोतों को सुव्यवस्थित एवं संचालित रखें तथा कोई भी हैण्ड पम्प रिबोर या मरम्मत योग्य है उसे तत्काल ठीक कराये तथा स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापारियों आदि के सहयोग से अवस्थित बस स्टाप, बाजार, बैंक, ब्लाक, सीएचसी, पीएचसी के बाहर जहां लोगों का अधिक आवागमन रहता है वहां पर निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था कराने के साथ ही मनरेगा के तहत चल रहे कार्य स्थलों पर श्रमिकों के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ श्रमिकों के कार्य के घंटे इस प्रकार करायें कि प्रातः कार्य जल्दी प्रारम्भ कराये और तापमान बढ़ने पर कार्य रोक दिया जाये और अपरान्ह बाद तापमान घटने पर कार्य चालू करायें ताकि श्रमिकों का लू से बचाव भी हो और कार्य का समय पूर्ण हो जायें।
सीडीओ ने कहा कि लू प्रकोप से मानव के साथ पशु, पक्षी को काफी प्रभावित करते है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के अवस्थित तालाब नहरों एवं नलकूपों के पास है उन्हें उन से भरवाये और शेष तालाबों को ग्राम पंचायत के निजी नलकूपों से भरवाना सुनिश्चित करें ताकि पशु, पक्षियों को भी पानी मिल सके। उन्होने कहा कि साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर हीट वेव के समय क्या करें व क्या न करें से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट बटवायें व पेन्ट कराने के साथ आग लगने की घटनाओं की जानकारी के लिए जगह-जगह फायर ब्रिगेट का हेल्प लाइन नम्बर भी पेन्ट करायें और अग्निकांड की घटनाओं से निपटने के लिए पानी/रेत आदि की प्राथमिकता पर व्यवस्था कराये ताकि फायर ब्रिगेट के पहुंचने से पूर्व आग पर प्राथमिक नियंत्रण पाते हुए नुकसान से बचा जाये तथा किसानों को रवी फसल अवशेष जलाने से मना करायें एवं ग्रामीण अंचलों में संचालित गौशालाओं में गौवंशों को गर्मी व तपन से बचाने के लिए शेड के ऊपर पुआल आदि डालकर पानी का बराबर छिड़काव करायें तथा पेयजल एवं हरे चारे की समुचित व्यवस्था रखी जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने लूं से बचाव हेतु पानी की उपलब्धता बनाये रखने के वीडिओ को दिये निर्देश
32