भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
गर्म पका पकाया मिडडेमील का खाना वितरित ना किए जाने पर कालेज के जुनियर क्लास के बच्चों ने कड़ा विरोध कर हंगामा काटा । यह मामला कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर खास में स्थित निजी प्रबंधन वाले सहायता प्राप्त रूप किशोर चर्तुवेदी इन्टर कालेज का बताया जा रहा है । इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भूखे छात्र हंगामा करते नजर आ रह है – हालांकि आपका यह समाचार माध्यम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है । किन्तु फिर भी बच्चों का विरोध क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
इस कालेज में जिम्मेदारों की मनमानी से स्कूल में आज मिड डे मिल का खाना बच्चों को नहीं मिला। जिससे बच्चों ने हंगामा काट दिया। वहीं जिम्मेदार राशन खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि विकास खंड कायमगंज के गांव सिकंदरपुर खास में स्थित इंटर कालेज रूप किशोर चतुर्वेदी में जूनियर तक के बच्चों को मिड डे मील नहीं बांटा गया। जिससे बच्चों ने हंगामा काट दिया। खाना बनाने आयी तीनों रसोइयों को भी बाबू पुरुषोत्तम शाक्य ने वापिस भेज दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे भूख से परेशान नजर आ रहे है। वीडियो में प्रधानाचार्य के अवकाश पर जाने के बाद, भोजन न बनाने की बात भी कही जा रही है।
लिपिक पुरुषोत्तम शाक्य ने बताया राशन खत्म हो गया है। जिससे खाना नहीं बन सका। राशन की दुकान से उधार ले कर भी बच्चों को मिडे डे मील बनवा चुके हैं। मामले के संबंध में जानकारी हेतु कालेज के प्रधानाचार्य से संपर्क करने का प्रयास किया – किन्तु संपर्क न हो सका।
कालेज के जूनियर क्लास के बच्चों ने मिड डे मील भोजन ना मिलने पर विरोध कर काटा हंगामा – हो रहा तेजी से वीडियो वायरल
40