*कछौना, हरदोई।* मेहंदीघाट संडीला भटपुर राजमार्ग 137 के दोनों तरफ पटरी मरम्मत न होने के कारण झाड़ियां होने के कारण लोगों को आवागमन मुश्किल है। पटरी न होने व झाड़ियों के कारण आए दिन सड़क हादसा होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर दोनों तरफ पटरी मरम्मत व झाड़ियां साफ करने की मांग सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह से की।
बताते चलें मेंहदीघाट संडीला भटपुर राजमार्ग संख्या 137 लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खंड के अधीन आता है। इस मार्ग से औद्योगिक शहर कानपुर, पौराणिक स्थल मेहंदी घाट जाने का प्रमुख मार्ग है। संडीला के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होने के कारण वाहनों का आवागमन मुख्य शहर कानपुर आगरा एक्सप्रेस से दिल्ली आदि प्रमुख शहरों का रहता है। इस मार्ग पर डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, परिषदीय स्कूल, प्रमुख बाजार, अस्पताल स्थित है। छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का हमेशा आवागमन रहता है। दोनों तरफ से वाहन आने से पैदल चलने वाले राहगीर साइकिल चालको व मोटरसाइकिल चालकों के सामने दोनों तरफ पटरी न होने तथा झाड़ियों के कारण संकट खड़ा हो जाता है। थोड़ी सी चूक से राहगीर वाहन की चपेट में आ जाते है। पटरी मरम्मत न होने के कारण व झाड़ियों के कारण दर्जनों सड़क दुर्घटनाओं में लोग जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा छात्रों के सामने आवागमन मुश्किल होता है। अभिभावक हमेशा भयभीत रहते हैं। इस ज्वलंत समस्या को स्थानीय लोगों ने सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह को अवगत कराया, अवनीश कुमार सिंह ने पूरे मामलों की समस्या के निस्तारण के लिए शासन को पत्र लिखा।