भास्कर न्यूज़ संवाददाता
05 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंचा , आग बुझाने का मोहल्ले वासियों के सहयोग से किया प्रयास ,
आग ने किया था विकराल रूप धारण , पेंट की दुकान में रखे पेंट में आग लगने से डिब्बे पटाखे की तरह रहे थे फट , सूचना पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची |
आग का विकराल रूप देख कई जनपदों से मगाई गई दमकल गाड़ियां, मौके पर सात दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,
दुकान, मकान के मुख्य गेट पर आग लगने से छत से कूद कूद कर बचाई जान , बड़ी मशक्कत से 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू ,
दुकानदार में लाखों का हुआ नुकसान, कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर बेवर रोड का मामला|