भास्कर ब्यूरो।
रिपोर्टर ज्ञानेंद्र यादव
संकिसा/फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद मे खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है।खनन माफिया सत्ताधारी नेताओ की आड मे पुलिस को रौब दिखाकर मिट्टी का कारोबार कर रहे है।जिले के खनन अधिकारी से खनन माफियाओ के अच्छे सम्बन्ध है।जिससे खनन माफिया मेरापुर, संकिसा,अचरा ,पखना मे मिट्टी खनन करते है।खनन माफिया अशोक यादव थाना मैनपुरी,योगेश राठौर कोतवाली नयागांव, राहुल यादव थाना मेरापुर जिले मे रौब दिखाकर धडल्ले से खनन करते है।मेरापुर मे देवसनी चौराहे के निकट अचरा सराय रोड,प्रहलादपुर गाव मे ,नगला लाहुरी मे जेसीबी डम्परो से खनन माफियाओ ने मिट्टी डाली है।खनन माफिया बडे पैमाने पर खनन करते है।जिससे खनन माफियाओ ने करोडो की सम्पत्ति बनाकर जेसीबी डम्पर खरीद लिए है।खनन माफिया दिन रात सत्ताधारी नेताओ के तलबे चाटते है।जिससे खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है।खनन माफियाओ ने मैनपुरी से आकर फर्रुखाबाद मे करोडो की कीमती जमीन खरीद ली है।जिले के खनन अधिकारी से वार्ता करनी चाही।खनन अधिकारी ने फोन नही उठाया।
सत्ताधारी खनन माफियाओ पर खनन अधिकारी मेहरबान, राजस्व को लगाते लाखो का चूना।
10