भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी ।
ग्राम खरेली कुल्हा ब्लाक पिहानी जनपद हरदोई से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले आकाश सिंह व सुधाकर राठौर का आज गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यालय रामनगर पर स्वागत किया गया तथा कुछ देर विश्राम के बाद उन्हें पैदल यात्रा अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया।
ज्ञात हो कि दोनों अपने को भारत माता का भक्त तथा कट्टर सनातनी बताते हैं। और इनका कहना है कि हम आर्मी ट्रेनिंग केंद्र चलाते हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भारत माता की रक्षा तथा सनातन धर्म की रक्षा का ज्ञान देते हैं।
यह दोनों लोग 24 मार्च को अपने निवास स्थान से निकले थे आज 27 मार्च को भूत भावन भोलेनाथ की धरती रामनगर में इनका विश्राम हुआ।
इसके बाद इन्हें विश्व हिंदू परिषद प्रखंड रामनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या के लिए रवाना किया गया