*जुड़ौरा फार्म हाउस लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार*
भास्कर न्यूजब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
*बाराबंकी जनपद के रामनगर थानान्तर्गत दिनांक-02.04.2025 को स्वाट/सर्विलांस एवं थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चेकिंग की जा रही थी कि मैनुअल इंटेलीजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोहटी पसई पुराना बाईपास, बोहनिया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति वैगनार कार के साथ किसी का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त निखिल तिवारी पुत्र स्व अरविन्द्र तिवारी निवासी म0नं0 133/83 किदवई नगर थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद लूट की वैगनार कार व लूट से सम्बन्धित 8,000/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि बरामद वैगनार कार व रूपये अभियुक्त द्वारा दिनांक 26/27.03.2025 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस से बाबूलाल वर्मा पुत्र रामनारायन वर्मा निवासी मकान नं0-363 2nd फ्लोर,श्री बालाजी इन्कलेव सेक्टर 23 रोहिणी पाकेट 11बी नई दिल्ली, हालपता ग्राम जुड़ौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के फार्म हाऊस से लूटकर भाग गये थे, जिस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 137/2025 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत है।*