दो महीने से गायब चकबंदी कानूनगो का पता ना लगने से परेशान बिलखते परिजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्लोगन लिखी पट्टिकाएँ हाथ में ले किया प्रदर्शन
– लापता कानूनगो की बिलखती मां मेरे बेटे को पता लगाकर मुझे दो , कहकर खा रही थी पछाड़ें
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
फर्रुखाबाद -15 अक्टूवर024
जनपद फर्रुखाबाद के बंदोबस्त कार्यालय चकबंदी विभाग में जनपद कासगंज के निवासी 52 वर्षीय मनोज कुमार महेश्वरी कानूनगो के पद पर कार्यरत थे । बताया जा रहा है कि ड्यूटी से ही अचानक कानूनगो गायब हो गए। उनके लापता होने के बाद खोज बीन के उपरान्त जब कहीं पता नहीं चला । तो उसी समय संबंधित थाने में गुमशुदी दर्ज करा दी गई थी । किन्तु दो महीने का लम्बा समय बीत जाने के बाद भी जब कहीं पता नहीं चला तो पहले से ही परेशान कानूनगो के परिजन कासगंज से जिला मुख्यालय फर्रुखाबाद तक के चक्कर लगाकर हर बार पता लगाने की पुलिस तथा प्रशासन से गुहार लगाते रहे । इसके बावजूद भी कोई परिणाम नहीं निकला । तो आज कानूनगो की वृद्ध मां तथा अन्य परिजनों ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया । वे हाथों में मुझे कानूनगो को लाकर दो – स्लोगन लिखी पट्टिकायें हाथों में लिए हुए थे । बेहद करुण दृश्य उस समय सामने आया जब लापता कानूनगो की बूढ़ी मां अपने बेटे के गम में पछाड़ें खाकर जमीन पर गिर पड़ी और रोते हुए मां अपने बेटे का पता लगाकर उसे लाकर देने की गुहार पुलिस तथा प्रशासक से लगा रही थी । लापता कानूनगो माहेश्वरी के परिजनों का कहना था कि पुलिस ने ना जाने क्यों जानबूझ कर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है । पुलिस निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर पीड़ित परिजनों ने डीएम तथा पुलिस अधीक्षक से गुमशुदा की जल्द तलाश कर परिवार से मिलाने की मांग की है ।
चकबंदी कानूनगो का पता ना लगने से परेशान बिलखते परिजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्लोगन लिखी पट्टिकाएँ हाथ में ले किया प्रदर्शन
21
previous post