समाधान दिवस पर अवैध कब्जे की शिकायतों का ढेर
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
कमालगंज
आज थाना परिसर कमालगंज में समाधान दिवस पर पहुंचकर सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय व थाना प्रभारी अनुराग मिश्र,क़ानून गो शाहनूर ने थाने पर आए शिकायती पत्रों पर सुनवाई कर समस्यायों का निस्तारण किया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम कढ़हर निवासी रामप्यारी पत्नी उधम सिंह ने कहा कि गांव के लालाराम उर्फ बाबा पुत्र अकबर ने खेत पर जबरिया कब्जा कर लिया है जेठानी जय देवी ने विरोध जताया तो उसने मेरे पुत्र महावीर को गाली गलौज कर मारपीट कर दी वही ग्राम दरौरा निवासी हाकिम सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने गांव के ही श्यामवीर उनके पुत्र कौशल, विशाल पर खेत पर जबरिया कब्जा करने का आरोप लगाया एक अन्य मामले में कस्बे के राकेश गुप्ता पुत्र बुलाकी दास निवासी मोहल्ला सुभाष नगर ने तहरीर देकर बताया कि 4 ,11,2024 को भतीजे मुकेश, मोहित, आकाश, विकास और उनके साथ पंकज, गौरव, सौरभ ने दुकान का शटर ग्राइंडर मशीन से काटकर दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया कर मारपीट कर दी थी जिससे मेरे दुकान का सामान रखवाकर पुनः कब्जा दिलवाने की फरियाद की साथ ही आज राजस्व विभाग से जुड़े एक दर्जन शिकायती पत्र आए जिसमें एक का ही निस्तारण हुआ बाकी को संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए भेज दिया गया मौके पर लेखपाल अभय त्रिवेदी, उज्ज्वल गुप्ता, कीर्ति सिंह, अमित कुमार सिंह रहे मौजूद
समाधान दिवस पर अवैध कब्जे की शिकायतों का ढेर
29