भास्कर न्यूज़ एजेंसी (लखनऊ)
उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, और लोक कला को समर्पित ‘उत्तराखंड महोत्सव-2024’ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। यह महोत्सव पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग, गोमती तट, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और विविधताओं को दर्शाने वाले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड के लोगों की मेहनत और उनके गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की लोक कला, संगीत, नृत्य और खानपान की प्रशंसा भी की।