भास्कर न्यूज़ एजेंसी (फर्रुखाबाद )
काटे जा रहे विशालकाय हरे पेड़
– सब कुछ समझ कर भी जिम्मेदार नहीं कर रहे सही तरीके से नियंत्रण
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
शुद्ध जलवायु मानव जीवन ही नहीं धरती के सभी प्राणियों के लिए आवश्यक है । किन्तु घोर लापरवाही तथा पर्दे के पीछे से हो रही कमीशन खोरी पर्यावरण की शुद्धता पर गृहण की तरह हावी होती जा रही है । चाहें दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा कहीं खानापूरी का दिखावा कर परमीशन के नाम पर एक की वजाय अनेक तो कहीं शाख तरासी के नाम पर जड़ से तो कहीं वैखौफ हो लकड़ी माफिया वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस से अभयदान प्राप्त कर धरा का श्रृंगार विशालकाय हरे भरे प्रतिबंधित वृक्षों पर आरे तथा कुल्हाडियां चलाकर नेस्तनाबूत कर रहे हैं । उनकी गतिविधि देख कर ऐशा लग रहा है कि मानों अब तो इन लकड़ी माफियाओं को वन विभाग वा पुलिस का कोई खौफ ही नहीं …