शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बहिन की बारात आने से पहले हुई सड़क दुर्घटना में भाई की मौत
-मृतक फरीदाबाद से बहन की शादी में शामिल होने अपने बहनोई के साथ कायमगंज आ रहा था, किंतु काल के क्रूर हाथों ने रास्ते में ही भाई की जीवन लीला समाप्त कर दी – सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया
– दुर्घटना में घायल हुए बहनोई को पहले मृत घोषित किया गया – वहीं रेफर किए गए भाई सुमित की कुछ देर बाद सांसें थम गई
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
समय का कुछ पता नहीं कब क्या हो जाए , कहा नहीं जा सकता ‘ बहन की शादी की शहनाई बजने से पहले ही भाई की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।
कायमगंज नगर के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी परमाल सिंह राठौर का 22 वर्षीय पुत्र सुमित राठौर फरीदाबाद में रहकर मजदूरी करता था। शुक्रवार की देर शाम सुमित बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने बहनोई जनपद कासगंज के थाना अमापुर के गांव ढकपुरा निवासी पिंकू से साथ बाइक से घर आ रहा था। अचानक रास्ते में सिकन्दराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड़ पर महमई सतावत नगर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने पिंकू को मृत घोषित कर दिया और सुमित को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च चिकित्सा के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। शादी वाले घर में मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। साले व जीजा के शव अपने अपने घर पहुंचे तो चीत्कार से सभी का दिल दहल गया। मृतक की मां गुड्डी देवी, पिता परमाल, भाई रोहित व बहन सुमन का रो रो-कर बुरा हाल था। मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की बारात सोमवार को आएगी । लेकिन दोनों के पास कुछ कैश था, लेकिन वह नहीं मिला है। मृतक की छ: बहनें व एक छोटा भाई रोहित है। पांच बहनों की शादी हो चुकी है।इस दुःखद घटना से मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया है ।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बहिन की बारात आने से पहले हुई सड़क दुर्घटना में भाई की मौत
27
previous post