किसान सेवा सहकारी समिति कायमगंज दक्षिणी का बी पैक्स उर्वरक विक्री केंद्रअनियमितताओं के कारण किया गया सील
– उर्वरक विक्री केन्द्र बंद होने से खाद के लिए भटक रहे किसान
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
रवी सीजन की फसल बुवाई के लिए इस समय मेहनतकश किसानों को उर्वरकों की बहुत अधिक आवश्यकता है । अधिकांश किसान धनाभाव के चलते जो सहकारी समिति के सदस्य हैं , बे समिति से ऋण पर या नकद उर्वरक खरीद कर ही फसलों की बुवाई कर पाते हैं । किंतु कायमगंज नगर के बाईपास कंपिल रोड पर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लंबे समय से बंद पड़ी है । जिसके कारण किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है । इसकी लगातार शासन को किसी न किसी माध्यम से सूचना मिल रही थी । इसी का संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता फर्रुखाबाद के कार्यालय द्वारा जारी आदेश प…
किसान सेवा सहकारी समिति कायमगंज दक्षिणी का बी पैक्स उर्वरक विक्री केंद्रअनियमितताओं के कारण किया गया सील
25