भास्कर न्यूज़ एजेंसी (बाराबंकी )
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।
यह जनपद आदि काल से ही अपनी वक्षस्थली में अपने गौरवशाली अतीत को संजोए हुए है। जहां पर देवां, महादेवा, पारिजात, श्रीकोटवाधाम जैसे अनेकों दर्शनीय पर्यटक व तीर्थ स्थल विद्यमान हैं। जहां पर समय-समय पर अनेकों सूफी सन्तों व सिध्द महात्माओं ने जन्म ले करके सम्पूर्ण मानव जाति में साम्प्रदायिक सद्भावना की अलख जगायी ।
इन सिध्द महात्माओं में जो रब है- वही राम है, का संदेश देने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूफी संत हाजी वारिस अली शाह, हेतमापुर के बाबा नरायन दास, बदोसरायं के हजरत मलामत शाह बाबा , श्रीकोटवाधाम के सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक समर्थ सांई जगजीवन साहेब ने सम्पूर्ण मानव जाति की कौमी एकता का संदेश दिया।
आज से करीब साढ़े तीन सौ वर्ष पहले जब देश में सबसे कू्ररतम और अत्याचारी औरंगजेब का शासन था लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए तरह-तरह …