भास्कर न्यूज़ एजेंसी (हरदोई )
हरदोई मे 3280 मी०टन डी०ए०पी० तथा 5589 मी०टन एन०पी०के० उपलब्ध हैः-जिलाधिकारी
हरदोई (भास्कर ब्युरो)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद मे समस्त खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा माह अक्टूबर 2024 से अब तक डी०ए०पी० उर्वरक के अन्तर्गत प्रत्येक खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा बिकी किये गये/सर्वाधिक मात्रा मे डी०ए०पी० क्रय करने वाले 5 पाँच क्रेताओं तथा विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारो से बिक्री किये गये गेहूँ बीजों के सर्वाधिक पाँच खरीददारों की जाँच जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराई जायेगी। इस सन्दर्भ में डी०ए० पी० विक्रय करने वाले विक्रेताओं की सूची से क्रय करने वाले किसानों की सूची आनलाइन तैयार कर ली गयी है। फर्टिलाइजर मानीटरिंग सिस्टम पूर्णतया आनलाइन होने के कारण किसी भी क्रेताओं द्वारा उर्वरक क्रय करने पर उसका पी०ओ०एस० मशीन पर…