भास्कर न्यूज़ एजेंसी (हरदोई )
जर्जर हाई टेंशन विद्युत लाइन से ग्रामीणों को हो रही विद्युत आपूर्ति, कभी भी हो सकता हादसाकछौना, हरदोई( संवाददाता) कई दशकों से जर्जर विद्युत लाइन होने के कारण आये दिन तार टूटने, फेज उड़ने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित व पशुहानि की संभावना, लो-वोल्टेज आदि ज्वलंत समस्याएं आम जनमानस के सामने खड़ी है। ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों को तत्काल जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने का निर्देश दिया।
बताते चले विद्युत उपकेंद्र कछौना के अंतर्गत कई ग्रामों को विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत लाइन गई है। यह विद्युत लाइन काफी पुरानी व जर्जर है। जिसके कारण आए दिन तार टूटने की घटनाएं होती हैं। तार काफी ढीले व जर्जर है, तार टूटने के कारण पशुहानि, जनहानि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्राम प्रधान असद…