Home उत्तर प्रदेश एक्सपोजर विजिट के माध्यम से छात्र छात्राओं को रोगो के प्रति किया जायेगा जागरूक

एक्सपोजर विजिट के माध्यम से छात्र छात्राओं को रोगो के प्रति किया जायेगा जागरूक

by admin
0 comment

भास्कर मेव्स एजेंसी(हरदोई )

एक्सपोजर विजिट के माध्यम से छात्र छात्राओं को रोगो के प्रति किया जायेगा जागरूक

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपद के 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं 19 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के संर्वागीण विकास हेतु प्रथम चरण में एक्सपोजर विजिट के लिए चयन किया गया है और इन चयनित छात्र-छात्राओं को 22 नवम्बर 2024 को एक्सपोजर विजिट में विभिन्न रोगों की जानकारी के सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का भ्रमण कराया जायेगा।
सीडीओ ने बताया है कि विकास खण्ड अहिरोरी एक्सपोजर विजिट में चयनित कम्पोजिट वि0 बघौली, उ0प्रा0वि0 कन्या कौढ़ा, उ0प्रा0वि0 दिवारी, कम्पेाजिट वि0 अतरौली, उ0प्रा0वि0 कूड़ी, कम्पो0वि0 पसनेर, उ0प्रा0वि0 शाहपुर बिन्हौरा, ककरा, कलौली, अटवा भदसेन, न्यौली, अकबरपुर, इटारा, जामू, फरदापुर, बर्रियापुर तथा कम्पोजिट वि0 जजवासी, टडेर, उमरौली एवं हरदेवगंज के छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे विभिन्न रोगों के सम्बन्ध मे जानकारी, चिकित्सकीय परीक्षण कराने की प्रक्रिया, विभिन्न बाल रोगों की जानकारी एवं बचाव पर परिचर्चा, चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी तथा चिकित्सा अधीक्षक से संवाद करेगी। विजिट कराने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बालिकाओं को सुव्यवस्थित तरीके से एक्सपोजर विजिट करायें तथा उनके जिज्ञासाओं का समाधान करें और इसके साथ ही विजिट सुव्यवस्थित ढ़ग से कराते हुए फोटो, वीडियो क्लिप एवं आख्या तथा बालिकाओं की बोलते हुए उनके एक्सपोजर विजिट का अनुभव व उपयोगिता की 10 से 15 सेकेण्ड की वीडियो क्लीप अनिवार्य रूप से शेयर की जाये।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology