भास्कर न्यूज़ एजेंसी(बदायूं )
बदायूं के राजकीय मेडिकल कालेज का संचालन बंद करने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा जारी कि गई नोटिस का समाधान कालेज प्रशासन ने कर लिया है। अग्निशमन विभाग ने फायर इक्यूपमेंट दुरुस्त न होने समेत आग पर काबू पाने के संसाधनों का अभाव बताते हुए कहा की कालेज का संचालन बंद करने की बात की गई है ।हालांकि कालेज प्रशासन ने बिल्डिंग हैंडओवर न होने के कारण परमानेंट एनओसी न होने का जवाब डीजी हेल्थ समेत शासन को भेज दिया है।
आनन-फानन में नोटिस किया जारी
दरअसल, झांसी के मेडिकल कालेज में हुए अग्निकांड के बाद दमकल विभाग की नींद खुली है। आनन-फानन में दमकल विभाग ने राजकीय मेडिकल कालेज में अधूरे अग्निशमन सुरक्षा संसाधनों का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है । उसमे कहा गया कि 7 दिन में या तो अग्निशमन से जुड़े संसाधन पूरे कर लें, अन्यथा संचालन बंद कर दें। यह भी जिक्र किया कि आग से जुड़ा हादसा होने पर इसकी जिम्मेदारी प्राचार्य की ही होगी।