भास्कर न्यूज़ एजेंसी(लखनऊ )
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा । इसके लिए दिलजीत लखनऊ पहुंच चुके हैं। वह सुबह-सुबह शहर में घूमने निकले तो फैंस पर काफी उत्साह दिख रही है। टिकट का रेट कम कराने के लिए कई फैंस दिलजीत पर ‘बेसिक इंसान’ होने का तमगा भी लगा रहे।
अभी रेट हाई होने के कारण 1 लाख 89 हजार लोगो के बीच एक टिकट बिका है। कॉन्सर्ट को लेकर इकाना में तैयारी पूरी है। यह स्पोर्ट्स सिटी के फुटबॉल स्टेडियम में होगा। सोशल एप पर नए अंदाज के ट्रेंडिंग गाने सुनकर जो शामिल होना चाहते हैं उनको टिकट नहीं मिलने से मायूसी छाई है।
हाल ही में दिलजीत दोसांझ का प्रोग्राम हैदराबाद में हुआ। इसमें शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाए गए गानों को लेकर तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी कर चुकी है। इसके बाद दिलजीत ने गुजरात में शराब वाले गाने नहीं गाने की बात कही है। लखनऊ में हो रहे कॉन्सर्ट में दिलजीत शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने गाएंगे या नहीं, यह स्पष्ट नही है। हालांकि टिकट ब्लैकमेलिंग को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सवाल उठा रहे है