भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अम्बेडकरनगर)
अंबेडकरनगर में अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ टीम ने सरयू-यमुना एक्सप्रेस से अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी उसमे 34 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब की बुकिंग करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अकबरपुर आरपीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बिक्री के लिए ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलने के बाद जब तक आरपीएफ टीम कुछ करती तब तक ट्रेन अकबरपुर स्टेशन से वाराणसी की तरफ रवाना हो चुकी थी। इस पर आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम आबकारी विभाग के साथ-साथ शाहगंज जीआरपी को सूचना दी है ।
स्टेशन पर टीम ने की जांच खुद सरकारी वाहन से शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गये है। ट्रेन जैसे ही शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी तो टीम ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान 34 बोतल अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि शराब की बोतल सहारनपुर से जयनगर के लिए बुकिग़ की गई है । उन्होंने बताया कि शराब की बुकिंग करने वाले त्रिलोक कुमार पांडेय व मोहित कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।