भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अम्बेडकरनगर)
अम्बेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जा रहे है। मतो की गिनती 31 राउंड की होगी। मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। प्रशासन व राजनीतिक दलों ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच में होगी ।
23 नवंबर को मतगणना होगी। मतगणना ल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में सुबह आठ बजे से 14 अलग-अलग टेबल पर होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए जिन लोगों ने मतदान दिया है, उनकी गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती का सिलसिला शुरू किया जाएगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी हो जाएगी। मतगणना को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
20 नवंबर को मतदान हुआ था कटेहरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान 20 नवंबर को 425 बूथों पर कराया गया था। कटेहरी में 4 लाख से ज्यादा मतदाता है। इनमें से 56.9 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट किया। मतदान के बाद ईवीएम मशीन को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग के रूम में रख दिया गया है उसकी कड़ी निगरानी अर्द्धसैनिक बल के जवान कर रहे हैं। सिविल पुलिसकर्मियों को भी बाहरी सुरक्षा में लगाया गया है।