लखनऊ (लक्ष्मीकान्त पाठक)उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य नीरज गौतम ने वैदिक विधि विधान के साथ लखनऊ स्थित सरकारी आवास ओसीआर ए ब्लॉक के 1205 संख्या में गायत्री यज्ञ हवन पूजन अर्चन करके पूरी विधि विधान के साथ सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षक आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी जी, क्षेत्र प्राचारिका शशी दीदी सहित औरैया समेत कई जनपदों के तमाम परिजन सुशांत कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद बघेल पूर्व सभासद, माताजी लौंगश्री, सुरक्षाकर्मी उमेश कुमार सहित काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संपूर्ण यज्ञ का कुशल संचालन गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उमाकांत बाजपेयी द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्याख्या में यज्ञाचार्य ने बताया कि भगवान केवल भाव के भूखे हैं, “निर्मल मन मोही सो जन भावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा”, लोक कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहना यज्ञ कहलाता है। यज्ञ का अर्थ संगतिकरण होता है। यज्ञ हमें प्रकाशवान बनाता है। हमारे महापुरुषों का संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित है जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। देव आह्वाहन से लेकर कलश पूजन, मंत्र आहुति, देव दक्षिणा, पूर्णाहुति, आरती विसर्जन, शांति पाठ, जय घोष के साथ यज्ञ का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। अंत में यज्ञ में शामिल हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार मुख्य यजमान एससी एसटी की सदस्य नीरज गौतम ने `पुनरागमनाय च’ की भावना से प्रकट करके कार्यक्रम का समापन किया।
यज्ञ की सुगंधित आहुतियों के बीच एससी एसटी आयोग की सदस्य नीरज गौतम ने ओसीआर में किया गृह प्रवेश
5