सीतापुर दिनांक 28 नवम्बर 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन बिछाने हेतु क्षतिग्रस्त की गई सड़़कों के रिस्टोरेशन का कार्य मानकों के अनुसार समय से कराया जाये। सड़क काटने से पहले सम्बंधित विभाग को सूचित करते हुए नियमानुसार एनओसी अवश्य प्राप्त कर ली जाय। पाइपलाइन निर्धारित गहराई पर ही डाली जाय एवं रिस्टोरेशन के मानकों का भी पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं अनियमितता पायी जाएगी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। दोनों कार्यदायी संस्थाएं एल0 एण्ड टी0 एवं मै0 एन.सी.सी. लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनशक्ति तत्काल बढ़ायें। हर घर जल गांवों की संख्या में सुधार किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ओवर हेड टैंक, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, पम्प हाउस, बाउंड्रीवाल आदि के कार्य कराए जाय। कार्यों का सघन पर्यवेक्षण एवं सत्यापन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये, जिससे अधोमानक सामग्री का कदापि प्रयोग न हो। गुणवत्ता की जांच हेतु तैनात थर्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किये गये सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जनपद में स्थापित डी0पी0एम0यू0 के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजना के क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये। पेंटिंग के कार्य को आकर्षक रूप से किया जाय एवं इसमें जन-जागरूकता के संदेश भी लिखवाए जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नलों के कनेक्शन मानकों के अनुसार घर के अन्दर स्थापित कराये जायें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिये कि बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों को समय से पूर्ण करायें। इम्पलीमेंट सपोर्ट एजेन्सी के अन्तर्गत कार्य कर रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों को व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता प्रसारित कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शिकायत हेतु काल सेन्टर संचालित कराएं एवं पहले से संचालित काल सेन्टर के कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण कराएं। काल सेन्टर से नंबरों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जाय, जिससे आम जनमानस शिकायत दर्ज करा सके। दर्ज कराई गई शिकायतों की निर्धारित समयावधि में निस्तारण के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई
4