लखनऊ में पूर्व जज की बेटी को एक शोहदा परेशान कर रहा है। उसने पहले फर्जी IAS बनकर नजदीकियां बढ़ाया फिर शादी करने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है। युवती ने शोहदे पर फोटो एडिट करके वायरल करने का आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने पीड़िता को तेल डालकर जलाने और मां का सिर काट कर नदी में फेंकने की धमकी देता है। अश्लील मैसेज और एडिटेड फोटो रिश्तेदारों को भेज कर बदनाम करता है।
परिवार का आरोप है कि शोहदे के इस कारनामे के कारण युवती के पिता (पूर्व सिविल जज) सदमे में चले गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद भी वह नहीं मान रहा है। आरोपी के खिलाफ चिनहट थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।