हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं में समय सीमा व लक्ष्य का ध्यान रखा जाये। डाटा की फीडिंग विभागीय पोर्टल पर समय से की जाये। लगातार डी व ई श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाये। हाउसिंग के अधिशाषी अभियंता नागेंद्र कुमार की बैठक में अनुपस्थिति व ख़राब रैकिंग पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। दुग्ध निरीक्षक की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाये। किसी भी शिकायत को डिफाल्टर श्रेणी में न जाने दिया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक
21